भारतीय हॉकी टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, पहले से ही संक्रमण की चपेट में हैं 5 प्लेयर

भारतीय हॉकी टीम के एक और खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले पांच और खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. अब तक भारतीय हॉकी टीम के छह खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अभी मनदीप सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. भारतीय टीम का फिलहाल बैंगलोर में कैम्प चल रहा है.
मनदीप के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, जसकरण सिंह, कृष्णा बी और वरुण कुमार बेंगलुरू में राष्ट्रीय शिविर से पहले कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. ये खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) में टीम के साथ रिपोर्ट करने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
मनप्रीत सहित सभी एथलीट, जिन्होंने शिविर के लिए रिपोर्ट किया था, स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन में रह रहे थे और एहतियात के तौर पर वायरस के संक्रमण की संभावना को रोकने के लिए उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था.
मनप्रीत ने बेंगलुरु में कहा, “मैं साई कैंपस में क्वारंटीन हूं और साई अधिकारियों ने जिस तरह से स्थिति को संभाला है, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने एथलीटों के टेस्ट को अनिवार्य कर दिया. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द ठीक होने की उम्मीद है.”