Xiaomi Pad 5 भारत में लॉन्च, 26,999 की कीमत पर खरीद सकेंगे कस्टमर्स ,यहां जानें स्पेसिफिकेशंस
नई दिल्ली। शाओमी ने भारत में अपने नवीनतम टैबलेट के रूप में Xiaomi Pad 5 को लॉन्च कर दिया है। इसे Xiaomi 12 प्रो के साथ Xiaomi नेक्स्ट इवेंट में पेश किया गया है। यह नया मॉडल 2.5K+ डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ आता है।
Xiaomi Pad 5 की कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Pad 5 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तौर पर 7 मई तक Xiaomi Pad 5 के 128GB मॉडल को 24,999 रुपये और 256GB वैरिएंट को 26,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यह टैबलेट को कॉस्मिक ग्रे कलर आता है। Xiaomi Pad 5 3 मई को दोपहर 12 बजे से Amazon, Mi.com, Mi Home स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Xiaomi Pad 5 के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Pad 5 में 10.95-इंच का 2.5K+ (2,560×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 650nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट देता है। टैब के डिस्प्ले में डॉल्बी विजन सपोर्ट और DCI-P3 कलर गैमेट भी शामिल है। Xiaomi Pad 5 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 GPU दिया गया है, जिसमें 6GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है जो 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वीडियो चैट के लिए, Xiaomi Pad 5 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। बता दें कि इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो (वायर्ड और वायरलेस) सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,720mAh की बैटरी है। 22.5W आउटपुट सपोर्ट के साथ चार्जर भी है। टैबलेट की इनबिल्ट बैटरी एक बार चार्ज करने पर 16 घंटे से अधिक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।