दिवाली की 10 धमाकेदार फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बने थे ऐसे रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर फेस्टिवल सीजन के दौरान फिल्में रिलीज करने का पुराना ट्रेंड रहा है. हर फिल्ममेकर दिवाली, होली और क्रिसमस के दौरान फिल्म की सफलता भुनाने की फिराक में रहता है. फेस्टिवल सीजन में अक्सर ही बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलता है. बॉलीवुड के खान तिगड़ी की फिल्में त्योहारों पर रिलीज के लिए पहले से बुक हो जाती हैं. इस बार आमिर की सीक्रेट सुपरस्टार और अजय देवगन की गोलमाल अगेन में टक्कर है. चलिए एक नजर डालते हैं दिवाली पर रिलीज हुई सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट पर.
कृष-3: भारतीय सुपर होरो पर बनी रितिक रोशन की कृष-3 ‘कोई मिल गया’ सीरीज का तीसरा पार्ट है. कृष बने रितिक को स्वदेशी सुपरहोरो भी कहा जाता है. जबरदस्त एक्शन से भरपूर कृष सीरीज का बच्चों और बड़ों दोनों में ही क्रेज देखने को मिलता है. रितिक के मास्क अवतार को देखने के लिए मूवी हॉल कई दिनों तक दर्शकों से पैक्ड रहे थे.
गोलमाल-3: रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म गोलमाल 3 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. इसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी. अजय, तुषार , करीना, अरशद वारसी, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े की कॉमेडी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
फैशन: मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन ने सिनेप्रेमियों को खूब इंप्रेस किया था. कंगना और प्रियंका का फैशन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ. फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शकों की वाहवाही बटोरी.
ओम शांति ओम: दीपिका पादुकोण की यह शाहरुख के अपोजिट डेब्यू फिल्म थी. फराह खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ऋषि कपूर की कर्ज की याद दिलाई. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी.
डॉन: ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’ बोलते बोलते शाहरुख कब बॉक्स ऑफिस के सरताज बन गए पता भी नहीं चला. रोमांस के किंग को दर्शकों ने डॉन के अवतार में काफी पंसद किया. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख की इस फिल्म ने सिनेप्रेमियों की दिवाली रोशन की.
वीर जारा: यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज भी लोगों को खूब पसंद आती है. प्रीति और शाहरुख की गजब की केमिस्ट्री और लता दीदी की आवाज में पिरोए गीतों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस किया था.
हम साथ-साथ हैं: सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ-साथ हैं साल की सबसे बड़ी एटंरटेनर साबित हुई थी. इस फैमिली मूवी ने दर्शकों को लंबे समय पर सिनेमाघरों में जोड़े रखा था.
कुछ कुछ होता है: काजोल-रानी और शाहरुख की दोस्ती और प्रेम कहानी पर बनी यह फिल्म आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इन तीनों के प्यार और तकरार पर बनी यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: DDLJ भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्म है. लोगों में इसके प्रति दीवानगी का अंदाजा इस बात से ही लगता है कि यह मुंबई के मराठा मंदिर में 1000 हफ्तों तक चली थी. यह इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा सक्सेसफुल फिल्मों में से एक है.
दिल तो पागल है: 1997 की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म दिल तो पागल है ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. शाहरुख, माधुरी और करिश्मा के लव ट्रायंगल पर आधारित इस फिल्म ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया था.