विराट ने अंडर-17 फुटबॉल टीम को दिया खास संदेश, देखें वीडियो

नई दिल्ली। भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं मिली हैं। यह शुभकामनाएं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दी हैं। विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है।

15 सेकंड के वीडियो में विराट ने शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘हमारे लड़के 6 अक्टूबर से शुरू हो रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। उनका पहला मैच यूएसए के खिलाफ है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। पहले मैच और बाकी के टूर्नामेंट के लिए ऑल द वेरी बेस्ट। जाओ, जमकर खेलो और हमें गौरवान्वित करो।’

इस टूर्नमेंट के लिए भारत को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पूर्व चैंपियन घाना, कोलंबिया और अमेरिका की टीमें हैं। भारत की यह युवा टीम अपने पहले मैच में 6 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 अक्टूबर को उसका मुकाबला कोलंबिया और फिर 12 अक्टूबर को घाना से होगा। सभी मुकाबले नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम: डिफेंडर्स : बोरिस सिंह, जितेंद्र सिंह, अनवर अली, संजीव स्टालिन, हेंड्री एंटॉनी, नमित देशपांडे।मिडफील्डर्स : सुरेश सिंह, निंथोइनगान्बा मीतेई, अमरजीत सिंह कियाम, अभिजीत सरकार थातल, लालेंगमाविया, जेक्सन सिहं, नॉन्गडांबा नाओरेम, राहुल कैनोली प्रवीण, मोहम्मद शाहजहां। फॉरवर्ड : रहीम अली, अंकित जाधव।