मैकडोनाल्ड की याचिका पर SC ने मांगा बक्शी से जवाब
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मैकडोनाल्ड इंडिया की एक याचिका पर विक्रम बक्शी से जवाब दाखिल करने को कहा है। मैकडोनाल्ड ने यह याचिका लंदन अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत के फैसले को लागू कराने के लिए दायर की थी। उल्लेखनीय है कि बक्शी और मैकडोनाल्ड ने साझेदारी में एक संयुक्त उपक्रम कनॉट प्लाजा रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड (सी.पी.आर.एल.) बनाया था, जिसके तहत कंपनी उत्तरी और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड रेंस्तरां का संचालन करती है। दोनों कंपनी के बीच विवाद के बाद मामला अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता अदालत में गया।
मध्यस्थता अदालत ने 12 सितंबर 2017 को बक्शी को निर्देश दिया कि वह सीपीआरएल में अपनी हिस्सेदारी मैकडोनाल्ड इंडिया को उचित मूल्यांकन के साथ बेच दे। इसी फैसले को लागू करवाने के लिए मैकडोनाल्ड इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। इस पर न्यायमूॢत संजीव सचदेव ने बक्शी को नोटिस भेजकर इस पर 7 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इसी दिन अदालत मामले में अगली सुनवाई करे