दिल्ली सचिवालय में निकला यह जीव, देखकर हो गए सब सन्न

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय के कर्मचारी उस समय सकते में आ गए जब एक दो फुट लंबा गिरगिट लॉबी अंदर घुस आया. लोगों को कि यह खतरनाक और जहरीली विषखोपड़ा है. इसे देखते ही लोगों के हाथ-पैर फूल गए.
इसी बीच किसी ने विशेषज्ञों की टीम को फोन कर दिया. वाइल्ड लाइफ से जुड़ी टीम ने पकड़ लिया और बताया कि यह एक विशेष समुदाय का गिरगिट है जो बिलकुल जहरीला नहीं होता है. हालांकि यह पहला मामला नहीं जब दिल्ली सचिववालय से रेंगने वाले जीवों को पकड़ा गया है. पिछले साल ही यहां से एक कोबरा पकड़ा गया था. जिसकी लंबाई करीब साढ़े तीन फुट थी.
वाइल्ड लाइफ पर काम करने वाले एनजीओ के संस्थापक कार्तिक सत्यनाराणन ने बताया कि जो गिरगिट पकड़ा गया है वह बिलकुल जहरीला नहीं होता है और इंसानों को इससे कोई खतरा नहीं है.
उन्होंने बताया कि जिस तरह से इंसानों के बसाने के लिए जंगल काटे जा रहे हैं ऐसे जीव खाने और रहने की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं. यह जीव हमारे इको सिस्टम के लिए जरूरी हैं लेकिन नासमझी में लोग इनको मार देते हैं. कई लोगों को अंधविश्वास है कि इनकी हड्डी और खाल तंत्रमंत्र और रोगों में काम आती है.