कंगना रनौत ने फिल्म का खुलासा करते हुए लॉन्च किया ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का लोगो
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए दी है। कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस का जो लोगो शेयर किया है, उसमें गरजते हुए शेर की पिक्चर है। जिसके बैकग्राउड में जलती हुई ज्वाला और मंदिर की परछाई नजर आ रहा है। लोगों का रंग येलो है। कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी लॉन्च करते यह खुलासा किया है कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले एक नई फिल्म बनाने जा रही हैं। जिसका नाम ‘टीकू वेड्स शेरू’ है।
कंगना के इस जानकारी के शेयर करते ही लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनका पोस्ट वायरल हो चुका है।
‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल डेब्यू
प्रोडक्शन हाउस के लोगो और अपने डिजिटल डेब्यू की जानकारी देते हुए कंगना पोस्ट में लिखती हैं, ‘मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के लोगो की लॉन्चिंग के साथ ही ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहीं हूं, इसके लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है’।
कंगना रनौत की सफल एक्ट्रेस
कंगना रनौत वी-टाउन में उन एक्ट्सेसे की लिस्ट में शामिल हैं जिनका कोई कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है के बावजूद भी बॉलीवुड पर राज करती हैं। कंगना अपनी एक्टिंग के बल पर इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है।
कंगना की अपकमिंग फिल्में
कंगना की अपकमिंग फिल्म थलाइवी है। जिसमें वह जयललिता का किरदार निभाते हुए दिखेंगीं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे लोगों ने पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। यह एक बायोग्राफिक फिल्म है जो इसी महीने रिलीज होने वाली थी हालांकि कोरोना की वजह इसकी रिलीज डेट बदल गई है। इस फिल्म के अवाला वह क्शन थ्रिलर फिल्म ‘धाकड़’ ‘तेजस’ में इंडियन एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगी।