अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला कोटा ग्रामीण पुलिस की विशेष पहल

कोटा(लोकेश मालव),कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी ने बताया की 8 मार्च 2021 को पूरे विश्व में मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर – जिला कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक अनोखी पहल करते हुऐ जिला कोटा ग्रामीण में स्थित महिला पुलिस थाने के थानाधिकारी से लेकर ड्राईवर तक के सभी पदो पर महिला पुलिस कर्मियों को पदस्थापित कर महिला पुलिस थाने पर होने वाले समस्त कार्यो के सम्पादन हेतु महिला थाने की थानाधिकारी श्रीमती यशोराज पुलिस निरीक्षक व उनकी महिला पुलिस कर्मियों टीम को जिम्मा सोपा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री शरद चौधरी द्वारा महिला पुलिस थाने में महिला पुलिस थानाधिकारी व महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाने के समस्त कार्यों के सम्पादन हेतु लगाकर महिला पुलिस थाने की थानाधिकारी श्रीमती यशोराज पुलिस निरीक्षक सहित 17 महिला पुलिस अधिकारी / महिला पुलिस कर्मियों को थाने की जिम्मेदारी सोपी गई तथा इस मोके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जेन , वृताधिकारी वृत जिला कोटा ग्रामीण श्री नेत्रपाल सिह , वृताधिकारी वृत इटावा श्री विजय शंकर व संचित निरीक्षक पुलिस लाईन श्री राजेश सोनी भी मोजुद रहे । महिलाओ को महिला थाने की जिम्मेदारी देने का महत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पारस जेन ने बताया की देश महिलाओ को लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने , महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने जैसी चीजों के प्रति उन्हें जागरूक तथा महिलाओं के हौसलों को बुलंद करने और समाज में फैले असमानता को दूर करने के लिए इस देश व समाज को महिलाओ के प्रति एक अच्छा संदेश देने के लिए विश्व में मनाये जाने वाले अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के महिला पुलिस थाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिला थाना थानाधिकारी श्रीमती यशोराज पुलिस निरीक्षक व उनकी महिला पुलिस कर्मियों टीम को देकर एक विशेष पहल की गई है ।