श्री लंका में हाथियों के झुंड देकर खुश हुए विराट कोहली

दांबुला
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को जानवरों से काफी लगाव है। श्री लंका को पहले वनडे में हराने के बाद खिलाड़ी मौज-मस्ती कर रहे हैं। खुद कप्तान कोहली भी श्री लंका के प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। अपने ट्विटर पर उन्होंने झुंड में हाथियों की मस्ती की तस्वीर भी शेयर की है।
कोहली ने ट्वीट किया, ‘भद्र और बहुत शक्तिशाली इस समूह के साथ रहा यह हालिया डे आउट। इन्हें मासूमियत के साथ खेल में पूरी तरह से डूबे हुए देखना बहुत खुशी देने वाला है।’
बता दें कि हाल ही में कोहली से मिलने उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा भी श्री लंका पहुंची थीं। विराट कोहली और अनुष्का ने श्री लंका में अपने फैंस के साथ उस दौरान काफी तस्वीरें भी खिंचवाई थीं। भारत का अगला मुकाबला बुधवार को है। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है। टेस्ट सीरीज में भी भारत ने श्रीलंकाई टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था।