U19: भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराया, सीरीज पर 5-0 से कब्जा

टांटन। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय अंडर 19 टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड अंडर 19 टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 5-0 से जीत लिया। टांटन में खेले गए रोमांचक पांचवें वनडे मैच में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 1 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज में भी बारत ने इंग्लैंड को 2-0 से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप की थी।
आखिरी वनडे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने 222/9 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 49.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के शुबमन गिल को चार मैचों में 278 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। 25 ओवर के बाद स्कोर 117/1 था और मेजबान टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन यहाँ से राहुल चाहर और अभिषेक शर्मा ने मैच की दिशा ही बदल दी। अगले 23 रन में इंग्लैंड ने पांच और 84 रनों में आठ विकेट गंवा दिए।
50 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 222/9 था। लियाम बैंक्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाये। भारत की तरफ से राहुल चाहर ने 4, अभिषेक शर्मा ने 3 और यश ठाकुर एवं इशान पोरेल ने 1-1 विकेट लिया। भारत की तरफ से कप्तान पृथ्वी शॉ ने 52 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को बढ़िया शुरुआत दी। विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 44 और राधाकृष्णन ने 30 रनों का योगदान दिया।