रोहित पर फैसला 11 दिसंबर को, इशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर, टी नटराजन को वनडे टीम में मिली जगह
नई दिल्ली। विराट कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर साफ तौर पर कहा था, कि उन्हें नहीं पता कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्यों नहीं आए। कप्तान कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा की इंजरी पर पारदर्शिता नहीं बरती गई। उनके इस बयान के बाद बीसीसीआइ की तरफ से कुछ अहम फैसले किए गए जिसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। यानी अब ये साफ है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा को लेकर आखिरी फैसला 11 दिसंबर को किया जाएगा।
बीसीसीआइ ने एक प्रेस रिलीज जारी करके रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के बारे में ताजा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा के बारे में बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि वो इस समय एनसीए में हैं और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। अब 11 दिसंबर को उनकी इंजरी के बारे में पूरी जानकारी ली जाएगी और फिर फैसला किया जाएगा कि वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं। रोहित शर्मा अपने बीमार पिता की वजह से आइपीएल खेलने के बाद सीधे मुंबई आ गए थे। अब उनके पिता ठीक हैं जिसकी वजह से ही वो एनसीए में आकर अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
इशांत शर्मा के बारे में बोर्ड की तरफ से कहा गया कि, इशांत शर्मा साइड स्ट्रेन इंजरी से पूरी तरह से उबर चुके हैं जो उन्हें यूएई में आइीपएल 2020 के दौरान हुई थी। अब वो टेस्ट मैच की फिटनेस पाने के लिए अपने वर्कलोड को बढ़ा रहे हैं। उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर किया जाता है। अब बीसीसीआइ ने साफ कर दिया है कि रोहित यूएई से मुंबई क्यों लौटे और वो टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर फैसला 11 दिसंबर को होगा। इशांत शर्मा टेस्ट सीरीज से जहां बाहर कर दिया गए तो वहीं बीसीसीआइ ने वनडे टीम में टी नटराजन को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर शामिल किया है। बोर्ड ने ये फैसला हालात को देखते हुए लिया है।
भारतीय वनडे टीम-
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केेएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन।